मुंबई : दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया गया. रविवार दोपहर अपने घर में मृत पाए गए सुशांत की मौत दम घुटने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की, इसकी पुष्टि हो चुकी है.
मुंबई बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के शव को आत्महत्या के तुरंत बाद कपूर अस्पताल भेज दिया गया था उसके बाद देर रात उनका पोस्टमार्टम किया गया.
बता दें कि उन्होंने मुबंई में स्थित अपने निवास स्थान पर फांसी लगाई थी. पुलिस को उनके घर से कुछ दस्तावेज मिले जिसमें यह पता चला है कि वह अवसाद से जूझ रहे थे. लेकिन वह किसी दवा के अधीन नहीं थे. जब सुशांत ने यह कदम उठाया तो उनके घर पर दो कुक उनके क्रिएटिव मैनेजर मौजूद थे.
सुशांत के अंतिम संस्कार के बारे में समाचार एजेंसी से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य पटना से मुंबई पहुंचे और उसके बाद सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत को रविवार को उनके घर में एक नौकर ने फांसी पर लटका देखा था, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया.
रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने अपने जीवन को समाप्त करने से पहले रविवार पूर्वाह्न लगभग 10 बजे एक ग्लास जूस भी पीया था. इसके बाद उन्होंने अपने आपको बेडरूम में बंद कर लिया.
जब उनके नौकर ने दरवाजे पर बार-बार दस्तक दी और सुशांत ने कोई जवाब नहीं दिया, तब उसने पड़ोसियों को भी बुलाया. कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और लगभग 12.30 बजे सुशांत के फ्लैट में उनका शव लटकते हुए पाया. पुलिस ने कहा है कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें-सुशांत राजपूत के निधन पर फिल्म जगत ने जताया शोक, पीएम बोले- स्तब्ध हूं
सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ महीनों से कथित तौर पर अवसाद से जूझ रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. पिछले कुछ महीनों के उनके सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि उन्होंने अपने अवसाद पर काबू पाने के लिए योग और ध्यान लगाने की भी कोशिश की थी.