चंडीगढ़ : पंजाब में गुरदासपुर के सांसद एवं अभिनेता सनी देओल ने खुद को लापता घोषित करने वाले पोस्टर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उनके विपक्षी प्रतिद्वंद्वियों की साजिश है.
गौरतलब है कि पठानकोट रेलवे स्टेशन के आसपास सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए पोस्टरों में लिखा है, 'गुमशुदा की तलाश सांसद सनी देओल.' हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि किसने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं.
फिलहाल देओल ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश में कहा कि इस तरह की हरकतों के पीछे उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं .
सनी देओल का वीडियो ट्वीट. गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र के लिए भविष्य में कुछ बड़ी परियोजनाएं लाने का वादा करते हुए देओल ने कहा, 'मुझे पता चला है कि मेरे प्रतिद्वंद्वी मेरे बारे में बेतुकी बातें कर रहे हैं.'
पढ़ें-जामिया परिसर में बिना इजाजत घुसी दिल्ली पुलिस : VC नजमा अख्तर
उन्होंने कहा कि पठानकोट शहर में यातायात की समस्या नैरो गेज एलिवेटेड परियोजना से दूर की जाएगी और केंद्र ने इसके लिए धनराशि मंजूर कर दी है .
बहरहाल, कांग्रेस नेता और आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देओल के अभिनेता पिता धर्मेंद्र के साथ भी ऐसी ही चीज हुई थी, जब वह बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद थे.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का ट्वीट. तिवारी ने ट्वीट किया, 'हैरानी नहीं हुई...ऐसी ही चीजें बीकानेर में उनके पिता धर्मेंद्र के साथ हुई थीं. काश, गुरदासपुर सुनील जाखड़ को प्रतिनिधित्व का मौका देता. संसद में कांग्रेस की ताकत भी बढती.'
पिछले साल आम चुनाव में गुरदासपुर में सनी देओल ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82,459 मतों के अंतर से हराया था.