मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे को जीत हासिल हुई है. इसके बाद वर्ली में पोस्टर सामने आए हैं, जिनमे आदित्य ठाकरे को भविष्य का मुख्यमंत्री बताया गया है. इससे पहले गुरुवार को चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना ने 50-50 फार्मूले पर सरकार बनाने की बात कही थी. भाजपा और शिवसेना को ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद मिलने की संभावना है.
मुंबई के वर्ली में लगे पोस्टर, आदित्य ठाकरे भविष्य के मुख्यमंत्री
महाराष्ट्र की वर्ली विधानसभा सीट से आदित्य ठाकरे को भारी मतों से जीत हासिल हुई. इसके वर्ली में उनको भविष्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग को लेकर पोस्टर सामने आए हैं.
वर्ली में लगे पोस्टर
इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवसेना की तरफ से आदित्य ठाकरे को सीएम बनाया जा सकता है.
बता दें, आदित्य ने एनसीपी के सुरेश माने को 67427 वोटों से मात दी. बता दें, पहली बार ठाकरे परिवार के किसी सदस्य ने चुनाव लड़ा था. आदित्य को 69 प्रतिशत वोट मिले. आदित्य को कुल 89248 वोट मिले.