दिल्ली

delhi

डोमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी किया

By

Published : Aug 29, 2019, 8:22 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:57 PM IST

डोमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी पर डाक टिकट जारी किया है. डोमिनिक गणराज्य के दूतावास ने इसे लेकर ट्वीट भी किया.

सौ. (@DrEmbassy_India)

नई दिल्ली: डोमिनिक गणराज्य ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को एक डाक टिकट जारी किया.

सौ. (@DrEmbassy_India)

यहां स्थित डोमिनिक गणराज्य के दूतावास ने एक ट्वीट में कहा, 'भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में डोमिनिक गणराज्य में डाक टिकट जारी करने की घोषणा करने पर गर्व हो रहा है.'

सौ. (@DrEmbassy_India)

पढ़ें: गांधी की नजरों में क्या था आजादी का मतलब ?

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, 'भारत के राष्ट्रपिता के सम्मान में इस कदम के लिए (डोमिनिक गणराज्य के विदेश मंत्री) मिगुएल वर्गास एम. को धन्यवाद. महात्मा गांधी की अहिंसा की अवधारणा उनके करीबी मित्र सी एफ एंड्रयूज के प्रयासों के चलते कैरेबियन में भी उतनी ही प्रभावशाली है, जितनी कहीं और है.'

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details