दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रणनीतिक रूप से अहम डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ समेत नए पदों का सृजन - लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह

सैन्य सूत्रों ने कहा है कि सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के हिस्से के रूप में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद का सृजन किया जाएगा. इस संबंध में सरकार ने पत्र भी जारी कर दिया है.

सेना में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ
सेना में डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ

By

Published : Dec 3, 2020, 10:32 PM IST

नई दिल्ली : डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ (रणनीति) का पद सृजन किया जाना है. इस संबंध में सरकार द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

रणनीतिक रूप से अहम डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ समेत नए पदों का सृजन

सूत्रों का कहना है कि नई नियुक्ति संभालने वाले पहले अधिकारी सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह हो सकते हैं.

सूत्रों के मुताबिक सरकार द्वारा निर्मित इन्फॉर्मेशन वारफेयर के महानिदेशक (DGiW) का नया पद भी सृजित किया जाना है. सूत्रों के मुताबिक DGiW के तहत रणनीतिक संचार के अतिरिक्त महानिदेशक भी काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details