जयपुर :पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने हाथरस केस में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. आसिफ ने कहा है कि जब भी उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ी घटना हो जाती है, तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम लेकर वहां की सरकार उसके पीछे कुछ छिपने का प्रयास करती है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथरस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हाथरस की घटना तो निंदनीय है ही, साथ ही उसके बाद हाथरस की घटना को लेकर जो भी घटित हो रहा है वह उससे भी ज्यादा शर्मनाक है. हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार, वहां की पुलिस और भाजपा नेताओं का जो रवैया है, वह सही नहीं है. वहां की पुलिस पीड़ितों को डरा और धमका रही है, यह बड़ी शर्मनाक बात है.
आसिफ ने कहा कि इससे पहले जो निर्भया कांड हुआ था, उस मामले को बड़े जोर-शोर से उठाया था, लेकिन हाथरस मामले में कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रह गई है. देश में आज जात-पात का जहर घोला जा रहा है, वह हाथरस मामले में देखने को मिल रहा है.