दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी, उत्तराखंड में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नौ नवंबर को होगा चुनाव - UP and Uttarakhand on Nov 9

चुनाव आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों और उत्तराखंड से एक सीट के लिए नौ नवंबर को चुनाव होंगे.

Rajya Sabha
नौ नवंबर को होगा चुनाव

By

Published : Oct 13, 2020, 1:57 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों और उत्तराखंड से एक सीट के लिए नौ नवंबर को चुनाव होंगे. ये सीटें अगले महीने रिक्त हो रही हैं. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इस संबंध में घोषणा की.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राम गोपाल यादव उत्तर प्रदेश के उन 10 राज्यसभा सदस्यों में शामिल हैं, जो 25 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

वहीं अभिनेता और नेता राज बब्बर का भी उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य के तौर पर कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त होगा.

पढ़ें: कल फिर आयोजित होगा नीट एग्जाम, सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति

20 अक्टूबर को जारी की जाएगी अधिसूचना
मतगणना मतदान के बाद नौ नवंबर की शाम को की जाएगी. निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details