दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समाप्त हुआ चौथे चरण का मतदान, रात 11 बजे तक 63.77 फीसदी वोटिंग की सूचना - lok sabha election

प्रेस वार्ता के दौरान निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Apr 29, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2019, 12:10 AM IST

2019-04-29 21:29:34

रात नौ बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

रात नौ बजे तक के मतदान प्रतिशत

9 राज्यों की 71 संसदीय सीटों पर 63 फीसदी मतदान की सूचना मिली है. अंतिम आंकड़ों में आंशिक बदलाव हो सकते हैं.

2019-04-29 21:26:51

राज्यवार मतदान में सबसे पश्चिम बंगाल अव्वल रहा, 76.72 फीसदी वोटिंग

रात नौ बजे तक के राज्यवार आंकड़े

चौथे चरण के मतदान में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट सबसे फिसड्डी रही. रात 9 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक चार जिलों में फैले मतदान केंद्रों पर ओवरऑल सिर्फ 9.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

2019-04-29 20:24:54

बिहार की पांच सीटों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान, 8 बजे तक बेगुसराय में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार की पांच सीटों के मतदान प्रतिशत (वोटर टर्न आउट एप)

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्रथम चरण में करीब 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि शाम छह बजे तक इन पांचों लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत लगभग 58.92 रहा. उन्होंने बताया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में औसत मतदान 57.36 फीसदी रहा था. 

बेगुसराय संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 61.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वहीं समस्तीपुर में 60.80 प्रतिशत, उजियारपुर में 60.56 प्रतिशत, दरभंगा में 56.68 प्रतिशत, और मुंगेर में 55.38 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

चौथे चरण में बिहार की तीन महिलाओं सहित कुल 66 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जैसे दिग्गज शामिल हैं.

2019-04-29 19:43:18

राज्यों में सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में दर्ज की गई है

निर्वाचन आयोग के एप वोटर टर्न आउट पर शाम सात बजे तक राज्यवार मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर महज 9.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

2019-04-29 19:41:04

शाम सात बजे तक ऑवरऑल 62.27 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

निर्वाचन आयोग के एप वोटर टर्न आउट पर शाम सात बजे तक ओवरऑल मतदान प्रतिशत

2019-04-29 19:17:11

चौथे चरण के मतदान के साथ 373 लोकसभा सीटों पर वोटिंग समाप्त

नई दिल्ली: केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी चौथे चरण के मतदान के बाद आधिकारिक आंकड़े जारी कर रहे हैं. निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि आज 71 सीटों पर कराई गई वोटिंग के बाद देशभर की 373 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है.

चौथे चरण के चुनाव के संबंध में आरंभिक जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक ओवरऑल 50.2 फीसदी वोटिंग हुई है. अंतिम मतदान प्रतिशत में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

Last Updated : Apr 30, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details