नई दिल्ली :कांग्रेस जहां कोरोना वायरस संकट के दौरान नीट और जेईई परीक्षाएं कराने का विरोध कर रही है और इन परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को छात्रों के साथ खिलवाड़ बता रही है. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस और अन्य दल जो अलग-अलग राज्यों में इस परीक्षा का विरोध कर रहे हैं, वह छात्रों के हितैषी नहीं बल्कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
भाजपा ने दलील दी है कि कोरोना के कारण अगर सेना के जवान यह कहें कि वह ड्यूटी नहीं करेंगे तो देश कैसे चलेगा. अगर डॉक्टर यह कहें कि वह इलाज करेंगे तो उन्हें कोरोना हो जाएगा तो ऐसे मरीजों का इलाज कैसे होगा. बड़ी संख्या में पुलिस कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं तो वह अपनी ड्यूटी करना छोड़ दें तो देश कैसे चलेगा, इसलिए कांग्रेस को इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस बेवजह राजनीति कर रही है. यह कोई राजनीति का विषय नहीं है, छात्रों के भविष्य से जुड़ा विषय है और इस पर राजनीतिक दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें किसी राजनीतिक पार्टी को नहीं करनी चाहिए. धरना प्रदर्शन से परीक्षा नहीं टलती है, शैक्षणिक संस्थाओं को अपना काम करने देना चाहिए. यह भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है.