चेन्नई : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता और स्टार प्रचारक तैयारी में जुट गए है. फलस्वरूप राज्य में प्रचार करने के लिए हाईटेक वाहनों को तैयार किया जा रहा है. टैंपो ट्रेवलर और उसी की तरह अन्य वाहनों को मिनी मोबाइल होम्स में बदला जा रहा है. कस्टम द्वारा निर्मित यह वाहन उच्च तकनीक वाले गैजेट से लैस हैं, जिससे प्रचारकों को आसानी से मतदाताओं के परिवार और सदस्यों से जुड़ने में आसानी होगी.
हालांकि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी, डिप्टी सीएम ओ पन्नीरसेल्वम, डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और डीएमके यूथ विंग के नेता उदयनिधि डालिन, मक्कल नीती मय्यम के अध्यक्ष कमल हसन जैसे नेताओं ने हाइटेक वाहनों के साथ अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है.
राज्य निर्वाचन आयोग 234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधान सभा का चुनाव कराने के लिए जी तोड़ कोशिश मे जुटा है क्योंकि निवर्तमान 15 वीं विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है.
ऐसा पहली बार है किआम चुनाव दो धुरंधरों जे जयललिता (2016-AIADMK) और एम करुणानिधि (2018-DMK) के निधन के पश्चात हो रहा है. इसलिए चुनाव तो होंगे परंतु इन दोनों कद्दावर नेताओं की चर्चा होगी लेकिन उनकेभाषण नहीं होंगे.
उच्च तकनीक से लैस हैं वाहन
कस्टम द्वारा निर्मित यह वाहन उच्च तकनीक वाले गैजेट से लैस हैं, जिससे प्रचारकों को आसानी से मतदाताओं के परिवार और सदस्यों से जुड़ने में आसानी होगी.
इन वाहनों का इस्तेमाल इससे पहले भी दिवंगत सीएम स्वर्गीय जयललिता और एम करुणानिधि सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने अपने अभियान के दौरान किया है. कोयस एंटरप्राइजेज और इलाके की नामी गिनामी कंपनियां राजनीतिक दलों के नेताओं की आवश्यकता के अनुसार वाहनों को आरामदायक बनाने में लगी हुई है.इस कदम से बड़ी संख्या में लोगों को संबोधित करने में मदद मिलेगी.
कोयस एंटरप्राइजेज