दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक जारी, खरीद-फरोख्त का वीडियो वायरल - horse trading in madhya pradesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आईटीसी मानेसर में मध्य प्रदेश के आठ कांग्रेस विधायकों को बंधक बना रखा है. राज्यसभा चुनाव से पहले इन आरोपों से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इसी बीच आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो जारी किया है, जो भाजपा द्वारा कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश का दावा करता है. कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस में इतने गुट हैं कि वह आपस में ही लड़ रहे हैं, यह उनका आंतरिक मामला है. पढ़ें पूरी खबर...

madhya pradesh politics
डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 4, 2020, 8:38 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के आठ विधायकों के हरियाणा पहुंचने के बाद सियासी भूचाल आ गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच विधायकों की खींचतान जारी है. माहौल गरमाता देख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक बुलाई है. इस बीच आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा का किया गया है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटे हैं. इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा, मामला उनके घर का है और वह आरोप हम पर लगाते हैं. उनका काम केवल आरोप लगाना है. कांग्रेस में इतने गुट हैं कि वह आपस में ही लड़ रहे हैं.

वीडियो के आधार पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के कई विधायकों को साधने की कोशिश की है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं.

आनंद राय द्वारा जारी वीडियो

बाता दें, कांग्रेस बीएसपी विधायक रामाबाई को अपने साथ ले जा चुकी है, लेकिन कुछ विधायक हरियाणा के गुरुग्राम स्थित होटल में मौजूद हैं. कमलनाथ सरकार के तख्त पटलने की कोशिश के बीच दिल्ली में रात भर ड्रामा चलता रहा.

एक तरफ जहां राहुल गांधी ने बैठक बुलाई है वहीं, कांग्रेस ने चार विधायकों को कर्नाटक के चिकमग्लुरु भेज दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था. सिंह ने कहा कि आठ विधायकों का हरियाणा के गुड़गांव के एक पांच सितारा होटल में पाया जाना महज इत्तेफाक नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास 10-11 विधायक थे. अब भी उनके पास चार विधायक हैं.

दिग्विजय सिंह का बयान

राज्यसभा चुनावों से पहले दिग्विजय सिंह के इन आरोपों से मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है. सिंह ने आरोप लगाए थे कि उनकी पार्टी के विधायकों को भाजपा चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जा रही है.

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'दिग्विजय सिंह सीएम कमलनाथ पर दवाब बनाना चाहते हैं. झूठ बोलना तो उनकी आदत है, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.'

इसपर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि यह सभी विधायक जल्द कांग्रेस के खेमे में आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के विधायकों को करोड़ों रुपये का लालच दे रही है, लेकिन सभी विधायक कांग्रेस के साथ हैं.

पीसी शर्मा का बयान

शर्मा ने दावा किया है कि सरकार को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है. कमलनाथ सरकार मजबूत है. उन्होंने कहा कि जब फ्लोर टेस्ट की बात आएगी तो भाजपा के विधायक भी हमारे समर्थन में वोट करेंगे.

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details