नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के आठ विधायकों के हरियाणा पहुंचने के बाद सियासी भूचाल आ गया है. भाजपा और कांग्रेस के बीच विधायकों की खींचतान जारी है. माहौल गरमाता देख कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक बुलाई है. इस बीच आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दावा का किया गया है कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश में जुटे हैं. इस पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए चौहान ने कहा, मामला उनके घर का है और वह आरोप हम पर लगाते हैं. उनका काम केवल आरोप लगाना है. कांग्रेस में इतने गुट हैं कि वह आपस में ही लड़ रहे हैं.
वीडियो के आधार पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के कई विधायकों को साधने की कोशिश की है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह चौहान पर कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगाए हैं.
बाता दें, कांग्रेस बीएसपी विधायक रामाबाई को अपने साथ ले जा चुकी है, लेकिन कुछ विधायक हरियाणा के गुरुग्राम स्थित होटल में मौजूद हैं. कमलनाथ सरकार के तख्त पटलने की कोशिश के बीच दिल्ली में रात भर ड्रामा चलता रहा.
एक तरफ जहां राहुल गांधी ने बैठक बुलाई है वहीं, कांग्रेस ने चार विधायकों को कर्नाटक के चिकमग्लुरु भेज दिया.