कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी पर निशाना साधा है. उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों की राजनीतिक जगह पर सरकार कब्जा कर रही है.
धनखड़ ने कहा कि सत्ताधारी दल ने अपना कब्जा कायम किया हुआ है. ऐसे में उन्होंने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि विपक्ष का स्थान कम न हो.
उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत दुख और चिंता के साथ देखा है कि सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक स्थान पर कब्जा कर रही है. यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है. मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि विपक्ष के राजनीतिक स्थान पर अंकुश न लगाया जाए.'
वहीं, भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि जब वह रविवार को हलिसहर में एक बैठक के लिए गए थे, तो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.