हैदराबाद. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) टी एस कृष्णमूर्ति ने अफसोस जताया कि राजनीतिक दल चुनावी सुधारों को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि पार्टियां यथास्थिति के साथ "प्रसन्न" हैं.
मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व्यक्तिगत हमलों में शामिल हैं और इससे बचा जा सकता था.
उन्होंने कहा, "लेकिन कोई भी पार्टी उसे (आदर्श आचार संहिता) सम्मान देती नहीं दिखती." 2004 का आम चुनाव कृष्णमूर्ति की देखरेख में हुआ था. उन्होंने कहा , "जब तक कानून के शासन के प्रति सम्मान नहीं होगा, तब तक इस तरह की समस्याएं सामने आएंगी और मैं कहना चाहूंगा कि चुनावी सुधारों की आवश्यकता शायद पिछले चुनावों की तुलना में बहुत अधिक महसूस की जा रही है."