दिल्ली

delhi

यह हैं सुषमा के पॉलिटिकल गुरु, दिखाई राजनीति की राह

By

Published : Aug 7, 2019, 12:08 PM IST

सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया. पूरा देश सुषमा को श्रद्धाजंलि दे रहा है. आइए जानते सुषमा के सबसे पहले चुनाव के बारे में. जानते हैं उनके राजनीतिक गुरू के बारे में और उनके पैतृक आवास पर मौजूद लोगों से उनके जीवन के कुछ अहम बातें...

सुषमा स्वाराज और उनके राजनीतिक गुरु

नई दिल्ली/ अम्बालाः सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया. सुषमा महज 25 वर्षों में कैबिनट मंत्री बन गई थी. इसके बाद सुषमा कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखी. सुषमा के इन सफलताओं के पीछे जनसंघ के नेता श्यामलाल बिहारी का भी हाथ है.

ईटीवी भारत से बात करते सुषमा के राजनीतिक गुरु

ईटीवी से भारत से बात करते हुए श्याम बिहारी ने बताया कि जिस वक्त सुषमा जनता दल से अम्बाला के लिए टिकट ले कर आई थी उस समय जनसंघ पार्टी के अंदर मतभेद हो गया. कुछ लोग तो सुषमा से लड़ने लगे. उनके पति कहने लगे पलवर से लड़ लो लेकिन उन्होंने कहा मैं लड़ूगी तो अम्बाला से ही.

ईटीवी भारत से बात करते सुषमा के राजनीतिक गुरु

उसके बाद मैं वहा गया और लोगों को समझाया. कि जंनसंघ है कहां वो तो अटल जी ने तोड़ दिया. लोग मान गए. सुषमा जी ने फिर जाकर अम्बाला से चुनाव लड़ी. जो इंसान जंनसंघ से चुनाव लड़ने के लिए खड़ा था वहीं बहन जी का समर्थन कर दिया. उस सीट पर जंनसंघ पार्टी से पुरुषोत्तम देशमुख चुनाव लड़ रहे थे. समर्थन के देशमुख ने बहन जी का प्रचार भी किया था.

पहली बार के चुनाव में ही सुषमा करीब 10000 हजार वोटों से चुनाव जीत लिया.

सुषमा के पिता भी RSS के नेता थे. ये कह सकते हैं कि सुषमा के अंदर पारिवारिक राजनेता के गुण थे.

सुषमा भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्य भी थी. सुषमा जी का आडवाणी जी के साथ अच्छे संबंध थे.

सुषमा के निधन पर शोक में डूबा उनका मायका... लोगों ने व्यक्त की अपनी संवदेनाएं...

सुषमा के निधन के बाद उनके जन्मस्थल अम्बाला में मातम छा गया. आस पास के लोगों का कहना है कि मैनें बहुत कुछ खो गया है हम बता नहीं सकते हैं कि उनके जाने पर हमनें क्या खोया है.

बता दें कि सुषमा अम्बाला से 3 बार विधायक भी रही है.

स्थानीय लोग ने बताया कि उनके जाने से मेरे लिए एक जीवन का अध्याय खत्म हो गया. दीदी जी की वजह से कई लोगों को नौकरियां दिलाई.

जितना हम लोग जानते हैं उतना सुषमा जी को कोई नहीं जानता. हम साथ में खेलते थे और वो उस समय में भी हम लोगों को भाषण देती थी.

सुषमा जी ने महिलाओं के साथ बहुत काम किया है. और अम्बाला के लिए बहुत काम किया. रक्षाबंधन और भईयादूज पर अम्बाला जरुर आती थी और सबसे मिलती थी. अम्बाला का कोई भी व्यक्ति अम्बाला जाता था उससे जरूर मिलती थी.

पढ़ेंःबीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थीं सुषमा स्वराज, जानिए उनका राजनीतिक सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details