दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का दावा, अब मध्य प्रदेश में कभी नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार - hief minister kamalnath resignation

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Mar 20, 2020, 1:57 PM IST

13:34 March 20

भाजपा का दावा, अब मध्य प्रदेश में कभी नहीं बनेगी कांग्रेस की सरकार

शाहनवाज हुसैन का बयान

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इस्तीफे देने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की सरकार को जाना ही था.  

बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने चुनाव के बाद बड़े बड़े वादे किए थे, जिसे वह पूरा न कर सकी. इस कारण कांग्रेस के विधायकों ने ही बगावत कर दी.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार को जाना ही था क्योंकि चुनाव के बाद भी कांग्रेस के पास बहुमत नहीं था. उस समय कांग्रेस अल्पमत में थी और अल्पमत की सरकार बनाई थी.

उन्होंने कहा कि जिस समय 22 विधायकों ने कांग्रेस को छोड़ दिया था, कमलनाथ सरकार को उसी समय इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन यह जिद्द पर अड़े थे.

इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में अब कभी कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी, क्योंकि सरकार ने सत्ता का दुरोपयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details