दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार से चार बार दिल्ली की संसद पहुंचे थे रामचंद्र पासवान, जानें राजनीतिक सफर - बिहार की राजनीति

रामचंद्र पासवान बड़े भाई रामविलास के साथ दिल्ली की राजनीति में लगातार सक्रिय थे. बीते 12 जुलाई को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. बाद में आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद आज उनका निधन हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

सांसद रामचंद्र पासवान

By

Published : Jul 21, 2019, 8:09 PM IST

पटना: बिहार की सियासत में अपनी जगह रखने वाले पासवान परिवार के अहम सदस्य और समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया. दिवंगत एलजेपी सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई थे.

समस्‍तीपुर से पिछले दो बार से लगातार सांसद रहे रामचंद्र पासवान, तीन भाईयों में सबसे छोटे थे. पासवान का जन्म 1 जनवरी 1962 को खगड़िया में हुआ था. पासवान दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे.

सबसे छोटे भाई थे रामचंद्र
रामचंद्र पासवान बड़े भाई रामविलास के साथ दिल्ली की राजनीति में भी लगातार सक्रिय थे, जबकि दूसरे नंबर के भाई पशुपति पारस बिहार की सियासत संभाल रहे थे. पार्टी के एक बड़े स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे पासवान लगातार साल 1999 से 2009 तक लोकसभा में बिहार का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं.

ऐसा था रामचंद्र पासवान का राजनीतिक सफर...

1:24 बजे ली अंतिम सांस
आज 57 वर्षीय रामचंद्र पासवान ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अंतिम सांस ली. पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और भतीजे जमुई सासंद चिराग पासवान ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजली दी.

बड़े भाई राम विलास पासवान के साथ सांसद रामचंद्र पासवान

रामचंद्र पासवान का सफर

  • 1 जनवरी 1962 ई को खगड़िया में जन्म
  • 21 जुलाई 2019 को 1:24 बजे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • तीन भाइयों में सबसे छोटे थे रामचंद्र पासवान
  • 1999 से 2009 तक लोकसभा मे रहे सांसद
  • 1999 में पहली बार जेडीयू के टिकट पर जीत कर पहुंचे थे संसद
  • 2004 में जेडीयू के दशाई चौधरी को हरा कर दुसरी बार बने सांसद
  • 2009 में जेडीयू के महेश्वर हजारी के हाथों हार का करना पड़ा सामना
  • 2014 में तीसरी बार जीत का परचम लहराया
  • 2019 में कांग्रेस के अशोक राम को हरा कर चौथी बार पहुंचे संसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details