भोपाल : मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट जारी है. विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार अपने विधायकों को एकजुट रखने में असमर्थ है और हम पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगा रही है.
चौहान का यह बयान मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के उस बयान के कुछ घंटे बाद आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदेश सरकार को गिराने के लिए चौहान सहित भाजपा के कुछ नेता आठ विधायकों को जबरन हरियाणा के एक होटल में ले गए.
शिवराज चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव कार्यकर्ता सम्मेलन में आगर प्रवास पर पहुंचे. तीनों नेताओं का स्थानीय सर्किट हाउस से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो निकाला गया. इस रोड शो के काफिले को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया.
वहीं हाईवे पर सागर गार्डन के समीप काफिले पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की. फिलहाल इस हादसे में कोई अनहोनी नहीं हुई. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर लिया.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दावा किया था कि भाजपा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने के षडयंत्र के तहत प्रदेश के कुछ कांग्रेस, बसपा और सपा विधायकों पर डोरे डाल रही है. इसी के तहत बसपा की विधायक राम बाई को भाजपा के एक नेता सोमवार को चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली ले गये थे.
इसके अलावा दिग्विजय ने भाजपा नेताओं पर कमलनाथ की सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ रुपये का ऑफर देने का भी आरोप लगाया था. हालांकि, भाजपा ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
शिवराज ने बताया, 'हमने पहले भी कहा है कि हम (विधायकों की खरीद-फरोख्त की) ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं. लेकिन अपने बोझ से (मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार का) कुछ होता है तो हो जाने दो.'