राजस्थान में कांग्रेस विधायक दल की बैठक पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में 107 विधायकों के शामिल होने का दावा किया है. हालांकि विधायकों की संख्या को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि अगर गहलोत सरकार के पास बहुमत है तो उन्हें तुरंत फ्लोर टेस्ट कराकर अपना बहुमत साबित करना चाहिए. वे अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ले जा रहे हैं, जिससे साफ होता है कि उनके पास संख्या नहीं है.
कांग्रेस ने विधायकों को भेजा होटल, भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
18:10 July 13
भाजपा ने की फ्लोर टेस्ट की मांग
18:04 July 13
बैठक में शामिल नहीं हुए 20 विधायक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में 107 विधायकों के शामिल होने का दावा किया है. हालांकि न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम आवास पर आयोजित सीएलपी की बैठक में 20 विधायक शामिल नहीं हुए.
17:21 July 13
जयपुर : मुख्यमंत्री आवास पर यहां सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त होने के तत्काल बाद राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर स्थित फेयरमोंट होटल भेज दिया गया. इसके पहले पार्टी विरोधी तत्वों को दंडित करने की मांग वाला एक प्रस्ताव पारित किया गया. फेयरमोंट वही होटल है, जहां आईटी के दस्ते ने सोमवार सुबह छापा मारा था.
मुख्यमंत्री आवास के बाहर चार बसें खड़ी थीं, जिनमें सवार होकर विधायक होटल गए. यह रिसॉर्ट पॉलिटिक्स गहलोत खेमे के विधायकों को एकजुट रखने के कदम का हिस्सा है, क्योंकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को घोषणा की थी कि गहलोत सरकार अल्पमत में है.
गहलोत ने हालांकि पायलट के दावे को दरकिनार करते हुए बहुमत की संख्या का प्रदर्शन किया और उनके साथ खड़े 100 से अधिक विधायकों ने जीत का चिन्ह प्रदर्शित किया.
पार्टी ने सीएलपी की बैठक के बाद सोमवार को भाजपा के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की हत्या की कोशिशों की निंदा करती है.
प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के पीछे के लोगों को दंडित किया जाए, साथ ही पार्टी उस किसी भी अलोकतांत्रिक कदम की निंदा करती है, जो पार्टी की छवि धूमिल करता हो.
इसके पहले सभी विधायकों को बैठक में हिस्सा लेने के लिए एक व्हिप जारी किया गया था, हालांकि पायलट और उनके समर्थक 18 विधायक बैठक से गायब थे.
14:26 July 13
होटल के लिए रवाना हुए विधायक
14:20 July 13
हरियाणा के होटल में भाजपा-कांग्रेस विधायक
राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में अब तक 80 विधायकों के पहुंचने की खबर है. सूत्रों की मानें तो करीब एक दर्जन से ज्यादा पायलट समर्थित विधायक गुरुग्राम की आईटीसी होटल में रुके हैं, वे इस बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. होटल के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बाहर बैरिकेडिंग की गई है और आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.
भाजपा नेता भी हरियाणा के होटल में !
सूत्रों की मानें तो इस होटल में दो भाजपा नेता भी मौजूद हैं. दोनों भाजपा नेता जिस गाड़ी से होटल पहुंचे वह हरियाणा के नंबर की थी. दोनों भाजपा नेताओं के मुंह ढके हुए थे.
सोमवार शाम तक कई बड़े नेता भी इस होटल में पहुंच सकते हैं. राजस्थान कैबिनेट की बैठक में जो विधायक शामिल नहीं हुए हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि वो विधायक गुरुग्राम के इसी आईटीसी होटल में रुके हैं.
13:39 July 13
अशोक गहलोत के आवास पर विधायकों का जमघट
राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहे राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया है. सीएम आवास पर विधायक दल की बैठक में गहलोत समर्थक विधायकों का जमघट देखा गया है. गहलोत के आवास पर 100 कांग्रेस विधायकों की मौजूदगी का दावा किया गया है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में संख्या कम होने की बात भी कही जा रही है.
13:38 July 13
उमा भारती बोलीं- राजस्थान के हालात के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार
भाजपा नेता उमा भारती ने कहा है कि राजस्थान की राजनीतिक अनिश्चितता के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. उमा भारती ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे अपने नेताओं को संभाल नहीं पा रहे हैं और दोषी वो हमें ठहराते हैं. यह तो वहीं बात हो गई नाच न जाने आंगन टेढ़ा.
उमा भरती ने कहा कि, राहुल गांधी को पार्टी के युवा नेताओं से जलन होती है, राहुल गांधी को लगता है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट को बड़ा पद दिया गया तो कांग्रेस में राहुल गांधी पीछे रह जाएंगे. उनकी इसी ईर्ष्या की शिकार पूरी कांग्रेस पार्टी हो गई है.
12:37 July 13
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता
12:26 July 13
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के घर छापेमारी की
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के नेता धर्मेंद्र राठौड़ के घर छापेमारी की. पुलिसकर्मियों और जांच अधिकारियों ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. राठौड़ पिछली सरकार में कैबिनेट में शामिल थे. उन्हें सीएम अशोक गहलोत का करीबी भी माना जाता है.
11:48 July 13
सुरजेवाला बोले- असंतोष है तो बात करें, सचिन समेत सभी के लिए दरवाजे खुले
बैठक से पहले प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि किसी को भी यदि कोई असंतोष है तो बैठ कर बात कर सकते हैं. उन्होंने सभी विधायकों से अपील की कि वह कांग्रेस की बैठक में शामिल हों.सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान की सेवा के लिए है. यदि किसी को भी कोई भी मतभेद है, तो चर्चा करने के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं.
11:23 July 13
पायलट पर बयान से पलटे पीएल पुनिया
सचिन पायलट पर दिए अपने बयान से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पलट गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'वीडियो में यह स्पष्ट है कि सिंधिया जी के बारे में सवाल पूछा गया था और मेरा जवाब सिंधिया के बारे में था, जुबान फिसलने से मैंने सिंधिया के बजाय सचिन पायलट का नाम ले लिया.'
11:05 July 13
सचिन पायलट बीजेपी के साथ हैं : पीएल पुनिया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आवास पर 90 से ज्यादा विधायक मौजूद हैं और विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इससे पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भी पायलट को लेकर बड़ी टिप्पणी की. उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट बीजेपी के साथ हैं.
10:40 July 13
कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी का बयान
कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा है कि हमारे सभी कांग्रेस विधायक और हमारे गठबंधन के विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार को पटखनी देने के अपने प्रयासों में भाजपा सफल नहीं होगी.
10:34 July 13
सीएम गहलोत के आवास के बाहर हलचल बढ़ी, कई विधायक नदारद
गहलोत सरकार पर मंडराते संकट को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि मैंने उनसे (सचिन पायलट) बात करने की कोशिश की है और उन्हें संदेश भी भेजे हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है.
बकौल पांडेकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे विशेष रूप से यह कहते हुए एक काम सौंपा है कि यदि कोई कांग्रेसी विधायक या कोई गठबंधन विधायक को कोई समस्या है या उनकी समस्या पर चर्चा करना चाहते हैं, तो वे मुझसे आकर बात कर सकते हैं और हम इस पर काम कर सकते हैं. पार्टी पायलट को सुनने के लिए तैयार है, लेकिन अनुशासन के एक दायरे के भीतर.
इससे पहले सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक 16 विधायक राजस्थान से बाहर हैं. इन विधायकों में राकेश पारीक, मुरारी लाल मीणा, जीआर खटाना, इंद्राज गुर्जर, गजेंद्र सिंह, हरीश मीणा, देपेंद्र सिंह शेखावत, भंवर लाल शर्मा, विजेंद्र ओला, पीआर मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा रामनिवास गावडिया शामिल हैं.
इनके अलावा मुकेश भाकर, हेमा राम चौधरी और सुरेश मोदी द्वारा गहलोत सरकार को समर्थन न किए जाने की अटकलें लग रही हैं. हालांकि, इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है. रविवार देर जारी किए गए व्हिप के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक से नदारद रहने वाले लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
10:28 July 13
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और राहुल पर निशाना साधा
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा. विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस नेतृत्व का अब उनके ही नेताओं पर कंट्रोल नहीं रहा है. इसलिए अब लोग कांग्रेस से दूर भाग रहे हैं. यह सब कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.
कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की बात का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस में टैलेंट की कदर नहीं है. राहुल गांधी खुद चीन को लेकर ऐसे सवाल पूछते हैं जिससे कि उनकी समझदारी का पता चल जाता है. यही कारण है कि कोई भी समझदार नेता अब कांग्रेस में नहीं रहना चाहता है.
10:15 July 13
राजस्थान कांग्रेस को मिल सकता है नया प्रमुख
बैठक में शामिल नहीं होंगे पायलट
सूत्रों से पता चला है कि सचिन पायलटविधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. इस बीच ऐसी खबरें भी सामने आई हैं कि पायलट की जगह राजस्थान कांग्रेस के नए प्रमुख रघुवीर मीणा को बनाया जा सकता है.
इसी बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के भी जयपुर पहुंचने की खबरें हैं.
10:09 July 13
राजस्थान सरकार पर संकट
इससे पहले राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए ह्विप जारी किया गया है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में समर्थन पत्र दिया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के सोमवार को विधायक दल की बैठक में नहीं आने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्पमत में होने के दावे के बाद अब सियासी नाटक चरम पर है.
यही कारण है कि रविवार-सोमवार रात को करीब दो बजकर 15 मिनट पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन ने मुख्यमंत्री आवास में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा कि सोमवार पूर्वाह्न 10:30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने जा रही है. जिसके लिए सभी विधायकों को ह्विप जारी कर दिया गया है. अगर कोई विधायक बैठक में अनुपस्थित रहेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
पांडे ने मीडिया से बताया की अब तक कांग्रेस और निर्दलीयों को मिलाकर 109 विधायकों ने पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन पत्र जारी किया है.
पांडे ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार कोरोना से लड़ने के लिए अद्भुत काम कर रही है. लेकिन आज प्रदेश सरकार में अस्थिरता पैदा करने के लिए भाजपा राजनीतिक प्रयास कर रही है.
भाजपा का जवाब
भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौर ने कांग्रेस के आरोपों को लेकर कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने अपने मतभेदों को खुद उजागर किया है. उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को हल करने की बजाय पार्टी अशोक गहलोत की सरकार बचाने को लेकर ज्यादा चिंतित है.