दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद - 350 kg sea cucumber seized

तमिलनाडु के पामबन इलाके से 350 किलोमग्राम सी कुकुम्बर बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सात बोरियों के कुकुम्बर बरामद हुए.. पढ़ें पूरी खबर.....

तमिलनाडु में 300 किलोग्राम से अधिक सी कुकुम्बर बरामद

By

Published : Sep 24, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 7:53 PM IST

रामेश्वरम: तमिलनाडु के पामबन इलाके से 350 किलोमग्राम सी कुकुम्बर बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत 70 लाख रुपए है. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें तस्करी कर देश के बाहर ले जाने का इरादा था.

मरीन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड के पास तलाशी की गई. वहां एक वैन रूके बिना तेज गति से आगे निकल गई.

पढ़ें:कोरिया की महिला से 7 किलो सोना बरामद, कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये

मरीन पुलिस अधिकारियों ने पामबन नाके पर तैनात कर्मियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने वैन को रोका. पुलिस ने बताया कि वाहन की जांच के दौरान सात बोरियों में सी कुकुम्बर बरामद हुए. फिलहाल इस मामले मे दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

ट्वीट सौ. एएनआई

मरीन पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला की इनकी कीमत 70 लाख रुपए है और इसे तस्करी कर श्रीलंका ले जाया जा रहा था. सी कुकुम्बर को वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details