दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, ₹60 करोड़ की संपत्तियां कुर्क - अतीक अहमद

पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो दिनों के भीतर बाहुबली अतीक अहमद की कुल 60 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. गुरुवार को खुल्दाबाद थाना पुलिस ने अतीक अहमद की दो संपत्तियों को सीज किया है जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इससे पहले बुधवार को 35 करोड़ रुपये की पांच संपत्तियों को कुर्क किया गया था.

सांसद अतीक अहमद
सांसद अतीक अहमद

By

Published : Aug 28, 2020, 5:47 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. दो दिनों के भीतर चली कार्रवाई में बाहुबली अतीक अहमद की कुल 60 करोड़ रुपये की सात अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ अन्य मकानों को अवैध करार देकर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र भेज दिया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि दो दिनों में हुई कार्रवाई में पूर्व सांसद अतीक अहमद की लगभग कुल 60 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.

जानकारी देते संवाददाता.

जानकारी अनुसार, खुल्दाबाद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में अतीक अहमद की दो संपत्तियों को सीज किया. इसके साथ चकिया स्थित मकान और कर्बला में स्थित दफ्तर को भी सीज कर दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीज की गई संपत्तियों की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. इससे पहले बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच संपत्तियों को सीज कर दिया था, जिसमें सबसे पहले सिविल लाइन के मार्केट को सीज किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकी गई है.

एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि माफिया अतीक अहमद की संपत्ति जब्त करने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को दो अचल संपत्तियों को सीज किया है, जिसमें खुल्दाबाद थाने क्षेत्र में दो संपत्तियों को सीज किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइन की एक अचल संपत्ति को सीज किया गया है. साथ ही दो और अन्य संपत्तियों को सीज किया गया है. इस प्रकार दो दिनों की कार्रवाई में अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ रुपये की संपत्तियां सीज कर कार्रवाई की गई हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य संपत्तियों को चिह्नित किया गया है. शासन के आदेश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-'बैड बॉय बिलिनियर्स' की प्री-स्क्रीनिंग देखना चाहता था चोकसी, नहीं मिली इजाजत

इससे पहलेप्रयागराज पुलिस प्रशासन द्वारा जिलाधिकारी को एक पत्र जारी किया गया था. इसमें पूर्व सांसद अतीक अहमद की सात संपत्तियों का जिक्र किया गया था, जो कि चार खुल्दाबाद थाना क्षेत्र, दो धूमनगंज और एक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अर्जित की गई हैं.

यह संपत्तियां अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत में आने के बाद बनाई गई थीं. अतीक ने अपने गैंग के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए समाज में भय और आतंक पैदा कर इन संपत्तियों पर कब्जा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details