बेंगलुरु : तीन नये कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में किसान बेंगलुरु के होसकोटे के महाराजा कॉलेज के मैदान में एकत्र हो रहे थे, ऐसे में पुलिस बल ने किसान मैदान में एकत्र हो रहे किसानों को टोल नाके के पास रोक लिया और उनके ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. वहीं, ट्रैक्टर रैली शामिल होने के लिये मैसूर से आ रहे किसानों को पुलिस ने टोल नाके पर ही रोक लिया, इस बीच किसानों और पुलिस में काफी कहासुनी हुई. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर किसानों को बस से बेंगलुरु जाने की अनुमति दे दी.
बता दें कि तीन नये कृषि कानून के विरोध में किसान ट्रैक्टर रैली में भाग लेने के लिए बैंगलोर जा रहे हैं. ये रैली आज (26 जनवरी) निकलनी थी, जिसके लिये किसान बड़ी संख्या में महाराजा कॉलेज के मैदान में इकट्ठा हो रहे थे, लेकिन इस बीच पुलिस किसानों की योजना पर पानी फेर दिया.
पुलिस का ट्रैक्टर जब्ती अभियान
पुलिस ने शहर की मुख्य सड़कों पर चलते मिले ट्रैक्टरों को जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है. किसानों द्वारा किये जा रहे सभी अनुरोधों को पुलिस दर किनार करते हुये ट्रैक्टर जब्त करने में जुटी हुई है. इनके साथ ही पुलिस उन किसानों के ट्रैक्टर भी जब्त कर रही ही है, जो खेत में काम करने गये थे.
किसानों के घर के पते ट्रैक्टर पहुंचा रही पुलिस
वहीं पुलिस द्वारा जब्त किये गये ट्रैक्टरों के मालिक किसानों का कहना है कि हम रैली में भाग नहीं ले रहे हैं. हमारे ट्रैक्टरों को जब्त नहीं किया जाये. वहीं, पुलिस किसानों के घर के पते पर ट्रैक्टर पहुंचा रही है ताकि किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल न हो पाये.