हैदराबाद: तेलंगाना रेलवे पुलिस ने सोमवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से कथित तौर पर अगवा की गई दो वर्षीय लड़की को सफलतापूर्वक बचा लिया.
मामले पर विस्तार से चर्चा करते हुए, रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर आदि रेड्डी ने कहा कि हमें डी सुरेश नामक व्यक्ति से शिकायत मिली थी कि उनकी बेटी गायब हो गई है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करके बच्चे का पता लगाया.
उन्होंने बताया कि लड़की पास के इलाके से मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपी को ट्रेस करने की दिशा में काम कर रहे हैं. ताकि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.
बता दें कि यह घटना उस समय की है जब सुरेश अपने बेटे प्रभास और बेटी स्वर्णलता के साथ रविवार रात को नेल्लोर जिले के लिए ट्रेन में चढ़ने के लिए सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे. ट्रेन का इंतजार करते हुए, तीनों सो गए और जागने पर, सुरेश ने पाया कि उनकी बेटी गायब थी.
पढ़ें- पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर : योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, बताया फर्जी मुठभेड़
जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति स्टेशन परिसर से लड़की को उठाता हुआ दिखाई दिया.
फिलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 36 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.