दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कटेकल्याण थाने क्षेत्र में पुल के नीचे 60 किलो का IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने पुल के बीचो-बीच प्लांट 2 IED को बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि पूर्व सीएम रमन सिंह को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था.
बता दें कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि मेटापल के जारम गांव में पुल के नीचे नक्सलियों ने 60 किलो का IED प्लांट किया है. इसके बाद CRPF और जिला सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने पड़ताल करनी शुरू की. पुलिस ने पुल के नीचे से 2 कंटेनर और ढाई सौ मीटर का वायर और तेलंगना की कंपनी में तैयार 250 से अधिक जेलिटीन छड़ बरामद किया है.
पूर्व सीएम रमन सिंह को बनाया था निशाना
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के दौरान इसी रूट से पूर्व सीएम रमन सिंह को गुजरना था, जिसके लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को दखते हुए रमन के दौरे को रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा कि 'दो एंटी लैंडमाइन को भी उड़ाया जा सकता है. भीमा मंडावी की गाड़ी को महज 30 किलो के विस्फोटक से उड़ाया गया था'.