दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी, चोरी की किताबें बरामद - rampur police

सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. दरअसल मंगलवार को मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पर पुलिस ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी की. इस छापेमारी में दो हजार से ज्यादा किताबें बरामद की गई.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Jul 30, 2019, 11:14 PM IST

लखनऊ: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी इस समय विवादों के घेरे में है. आज कई थानों की पुलिस फोर्स ने मिलकर पुलिस अधीक्षक के साथ जौहर यूनिवर्सिटी में बनी मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी में छापेमारी की .

दरअसल, राम पुर स्थित एक मदरसे के प्रिंसिपल जुबेर खान ने मदरसे से कई किताबें और पांडुलिपियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई. इस शिकायत के चलते पुलिस अली जौहर विश्वविद्यालय के 'मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी' पहुंची और छानबीन की और कई किताबें बरामद की.

घटनास्थल की वीडियो

इस मामले पर पुलिस निदेशक (एसपी) ने कहा कि हमें मदरसा आलिया के प्रिंसिपल से शिकायत मिली थी कि उनके मदरसे की कई पांडुलिपियां और किताबें चोरी हो गई थीं. इसी मामलें में जांच की गई और उस आधार पर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में खोज की जा रही है.

सूचना आधारित ट्वीट

उन्होंने कहा कि फिलहाल चोरी की गई कुछ किताबों को ढूंढ लिया है, लाइब्ररेरी का स्टाफ इन किताबों के बारे में कोई जानकारी नहीं सकेगा. इस मामले पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है.

सूचना आधारित ट्वीट

पढ़ें-आजम खान पर कई किसानों ने जमीन हड़पने के आरोप की, जांच के लिए एसआईटी गठित

बता दें कि अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सपा के दिग्गज नेता आजम खान हैं. इससे पहले आजम खान पर विश्वविद्यालय के लिए गैर कानूनी तरीके से जमीन हड़पने का आरोप लगा था.दो हजार किताबें हुई बरामद

सूचना आधारित ट्वीट
  • सांसद आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी पर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की.
    बरामद किताबें
  • पुलिस की इस छापेमारी में 40 बंडल किताब बरामद हुए हैं, जिसकी संख्या लगभग दो हजार से ज्यादा है.
  • इसके अलावा फर्नीचर भी बरामद की गई.
    बरामद किताबें
  • दरअसल पुलिस की ओर से ये कार्रवाई मदरसा आलिया से चोरी हुई किताबों को लेकर की गई थी.

16 जून को प्रार्थना पत्र मिला था, उस पर थाना गंज में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसमें ओरिएंटल कॉलेज जिसको मदरसा आलिया के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल जुबेर खान की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी कि मदरसा आलिया से 100 से 150 साल पुरानी किताबें और अन्य दस्तावेज चोरी हो गए हैं. इसी को लेकर जोहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में सर्च अभियान चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details