लखनऊ: यूपी पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे की तलाश में कई जिलों में पोस्टर चस्पा कर रही है. कई जिलों के सभी थानों के साथ-साथ पोल, चौराहों, बाजारों में उसके पोस्टर चस्पा कराए गए हैं. यूपी के हाथरस, जालौन और बहराइच में भी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा किए गए.
कानपुर जिले में आठ पुलिसकर्मियों को मार गिराने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में पुलिस अब कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसके लिए हाथरस, जालौन जिले में पुलिस ने विकास दुबे के जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. जालौन जिले में झांसी-कानपुर नेशनल हाई-वे 27 पर आटा और एट टोल प्लाजा पर पोस्टर चिपकाए गए हैं.
जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए जालौन पुलिस भी सक्रिय है. जनपद की सभी सीमाओं पर गहन तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक क्षेत्र में आठ पुलिसकर्मी बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद हैं और सभी गाड़ियों की तलाशी 24 घंटे की जा रही है. इसके अलावा जनपद के आटा टोल प्लाजा पर विकास दुबे के पोस्टर चस्पा कर रहे हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस के साथ-साथ जालौन पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी हुई है.
पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ : चौबेपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, डीआईजी का तबादला