श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में छुट्टी पर अपने घर आए पुलिस हेड कांस्टेबल को बुधवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि इलयास अहमद उत्तर कश्मीर के हंदवारा में जिला पुलिस की विशेष शाखा में तैनात हैं.
उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने खानयार में स्थित उनके घर में घुसकर उन्हें गोली मारी है. अधिकारियों ने बताया कि वह छुट्टी पर अपने घर गए थे.