दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तैयारी : जवानों ने आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से किया अभ्यास - दंगा नियंत्रण

किसानों की ट्रैक्टर रैली के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों ने सुनारिया कॉम्प्लेक्स में आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से अभ्यास किया.

दंगा निरोधक उपकरणों से किया अभ्यास
दंगा निरोधक उपकरणों से किया अभ्यास

By

Published : Jan 25, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 8:24 PM IST

रोहतक: किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. हरियाणा में भी रैली के दौरान उत्पन्न होने वाली हर आकस्मिक परिस्थिति से निपटने की पुलिस तैयारी कर रही है.

सोमवार को पुलिस के जवानों को सुनारिया कॉम्प्लेक्स में आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से साथ अभ्यास किया. विशेष रुप से चलाए गए अभ्यास कार्यक्रम के तहत जिला में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को इन उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया.

जवानों ने की तैयारी

अभ्यास के दौरान जवानों को दंगा नियंत्रण के तरीकों के बारे में बताया गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा निरोधक उपकरण चलाने के बारे में जरूरी जानकारी दी गई. इस अभ्यास में सभी थाना/चौकी, सीआईए स्टाफ, पुलिस लाइन और कार्यालय पुलिस अधीक्षक में तैनात जवानों ने हिस्सा लिया.

सुनारिया कॉम्प्लेक्स में अभ्यास करता जवान

कुशल प्रशिक्षकों की टीम ने जवानों को दंगा निरोधक उपकरण जैसे रबर बुलेट, लॉन्ग-शॉर्ट रेंज सेल, गैस गन, आंसू गैस चलाने आदि का बारीकी से अभ्यास कराया गया. दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें- दिल्ली सीमा पर ट्रैक्टर परेड को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम, कई रूट होंगे डाइवर्ट

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि जवानों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्थिति से निपटने के लिए आधुनिक रूप से तैयार किया जा रहा है. जिला पुलिस हर प्रकार की विषम स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश हैं.

Last Updated : Jan 25, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details