रोहतक: किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. हरियाणा में भी रैली के दौरान उत्पन्न होने वाली हर आकस्मिक परिस्थिति से निपटने की पुलिस तैयारी कर रही है.
सोमवार को पुलिस के जवानों को सुनारिया कॉम्प्लेक्स में आधुनिक दंगा निरोधक उपकरणों से साथ अभ्यास किया. विशेष रुप से चलाए गए अभ्यास कार्यक्रम के तहत जिला में तैनात सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को इन उपकरणों के साथ अभ्यास कराया गया.
अभ्यास के दौरान जवानों को दंगा नियंत्रण के तरीकों के बारे में बताया गया. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंगा निरोधक उपकरण चलाने के बारे में जरूरी जानकारी दी गई. इस अभ्यास में सभी थाना/चौकी, सीआईए स्टाफ, पुलिस लाइन और कार्यालय पुलिस अधीक्षक में तैनात जवानों ने हिस्सा लिया.