दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : कार चालक ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, बोनट पर टांगकर फेंका दूर

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कार सवार ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार सवार ने पुलिसकर्मी को बोनट पर टांगकर कुछ दूर तक ले गया और फिर उसे फेंक दिया. इसके बाद कार सवार फरार हो गया.

police personnel hit by a car
कार ने पुलिस को मारी टक्कर

By

Published : Nov 1, 2020, 3:00 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जब एक पुलिसकर्मी ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार युवक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी. जिससे पुलिसकर्मी कार की बोनट पर आ गया, लेकिन युवक ने कार नहीं रोकी और पुलिसकर्मी को दूर तक बोनट पर लादे हुए ले गया. कुछ देर बाद कार को झटका देकर उसने पुलिसकर्मी को गिरा दिया और वहां से भाग निकला.

कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

बता दें कि बीते गुरुवार को टप्पल पुलिस को सूचना मिली कि हमीदपुर चौराहे के पास एक गाड़ी है. इस गाड़ी में एक महिला और दो पुरुष सवार थे. बाद में महिला गाड़ी से उतर कर टेम्पो में बैठ गई. वहीं, गाड़ी टेम्पो के पीछे चल रही थी.

इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद कार सवार युवकों ने पुलिसकर्मी को बोनट पर गिरा लिया और गाड़ी को लेकर भाग निकले. पुलिसकर्मी को बोनट से नीचे गिरा कर बदमाश यमुना एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग गए.

पढ़ें -पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details