नई दिल्ली : तमिलनाडु के तूतीकोरिन में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के झूठे आरोप में गिरफ्तार पिता-पुत्र की हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई ने नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या, षड्यंत्र और अन्य अपराधों के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है.
सीबीआई अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह घटना इस साल जून में हुई थी. इस घटना के तहत जे बेनिक्स और उनके पिता आरपी जयराज को सातनकुलम पुलिस थाने में कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया था.
मदुरै में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शुक्रवार को दाखिल आरोप पत्र में पुलिसकर्मियों पर साक्ष्य नष्ट करने का भी आरेाप लगाया गया है.
तूतीकोरिन में पिता-पुत्र मोबाइल फोन की दुकान चलाते थे. उन्हें इसलिए गिरफ्तार किया गया था कि उन्होंने लॉकडाउन के लिए निर्धारित समय का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकान खुली रखी थी.
पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के विरोध में लोगों ने गुस्सा जाहिर किया था, जिसके चलते तमिलनाडु सरकार को मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी थी. सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में तत्कालीन पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी एस श्रीधर सहित नौ पुलिसकर्मियों को नामजद किया है.
सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की हिरासत 30 सितंबर को समाप्त होने जा रही है, इसलिए इससे पहले सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया है.