रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. शहर के किसी न किसी इलाके से रोज कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सेवा दे रहे कोरोना वॉरियर्स पर भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. कुछ मामलों में संक्रमण ने इन्हें अपनी चपेट में भी ले लिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच कोरोना वॉरियर्स के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्यकर्मियों के बाद सबसे ज्यादा खतरा पुलिस विभाग पर मंडरा रहा है, क्योंकि पुलिस भी सीधे लोगों के संपर्क में है.
ईटीवी भारत की टीम रायपुर के विभिन्न इलाकों में सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों के पास पहुंची, तो उन्होंने पाया कि पुलिसकर्मी अब भी कोरोना संक्रमण के खतरों को लेकर लापरवाह बने हुए हैं. कई इलाकों में बिना सुरक्षा उपायों के वह ड्यूटी कर रहे हैं. हाफ आस्तीन की शर्ट पहने और बिना ग्लव्स पहने वह लोगों के सीधे संपर्क में आ रहे हैं. शहर में फिलहाल करीब 700 पुलिस जवान अलग-अलग इलाकों में सेवा दे रहे हैं.
रायपुर से लगातार मामले आ रहे हैं सामने
पुलिस के जवान दिनरात लोगों की सुरक्षा के लिए अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं. रायपुर के दो पुलिस थानों के सिपाहियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हो चुकी है. विभाग की तरफ से पुलिस के जवानों और अधिकारियों के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसे अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कोरोना की इस संकट की घड़ी में पुलिस जवानों को और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.