केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर एक ट्वीट के माध्यम से शोक जताया है.
13:22 May 23
13:22 May 23
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के निधन पर एक ट्वीट के माध्यम से शोक जताया है.
13:22 May 23
एडवोकेट गोवर्धन सिंह ने थानाधिकारी विश्नोई की मौत को एक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस घटना की सीबीआई से कम जांच हुई तो सच्चाई कभी सामने नहीं आ पाएगी.
13:21 May 23
सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया पर चैटिंग की थी. चैटिंग का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुई चैटिंग में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने की बात और राजनीतिक प्रताड़ना की भी बात कही है.
13:07 May 23
पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और राजगढ़ के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की मृत्यु पर शोक जताया है. दोनों नेताओं ने साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
12:05 May 23
राजस्थान के राजगढ़ में थानाधिकारी विष्णुदत्त ने की आत्महत्या
जयपुर : राजस्थान में बीकानेर पुलिस रेंज के चूरू जिले के सादुलपुर थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि विश्नोई ने अपने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर जान दी.हालांकि अभी विष्णुदत्त की आत्महत्या के कारणों का कोई पता नहीं चला है.
बता दें कि विश्नोई की ईमानदार ऑफिसरों में गिनती की जाती थी. वह पुलिस विभाग में दबंग छवि वाले बेहद जांबाज ऑफिसर थे.
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही आईजी जोस मोहन मौके के लिए रवाना हो चुके हैं. मालूम हो कि सीआई विष्णुदत्त बीकानेर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित रह चुके थे.
विश्नोई ने जहां आत्महत्या की, वहां एक सुसाइड नोट भी मिला है. हालांकि सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह नहीं बताई गई है.
पढ़ें- महिला वकील के साथ दुष्कर्म के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
इस बीच पुलिस अधीक्षक एसपी तेजस्वनी समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. वे मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हैं.