पुणे : पुणे पुलिस ने एक जनवरी को कोरेगांव-भीमा युद्ध की 202वीं सालगिरह से पहले दक्षिणपंथी नेताओं - मिलिंद एकबोटे और संभाजी भिडे समेत करीब 163 लोगों को नोटिस जारी किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एकबोटे को पिछले साल एक जनवरी को कोरेगांव भीमा युद्ध के 200 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में कोरेगांव भीमा गांव में लोगों को उकसाने और हिंसा भड़काने के सिलसिले में मार्च 2018 में गिरफ्तार किया गया था.
भिडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया और प्राथमिकी में उनका नाम दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने कहा, 'अब तक, हमने भिडे और एकबोटे समेत 163 लोगों को नोटिस जारी किए हैं और जिले में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.'
एहतियात के तौर पर ये नोटिस हर उस व्यक्ति को जारी किया गया है, जिसके खिलाफ हिंसा के संबंध में मामले दर्ज हैं.
जिला प्रशासन पेरणे गांव के पास ‘जय स्तंभ’ के इर्द-गिर्द व्यापक बंदोबस्त कर रहा है, जहां लाखों लोग कोरेगांव भीमा युद्ध की बरसी पर श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल जुटते हैं.