दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दुष्कर्म के आरोपी को छह घंटे के अंदर किया गिरफ्तार - Kulgam police arrested

कुलगाम में देवसर पुलिस स्टेशन को 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की लिखित शिकायत मिली थी, जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छह घंटे के भीतर ही आरोपी को धर दबोचा और मामले से संबंधित धाराओं के तहत उसे गिरफ्तार किया गया.

kulgam police
देवसर पुलिस स्टेशन

By

Published : Dec 5, 2020, 1:28 PM IST

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को छह घंटे के अंदर ही धर-दबोचा. पुलिस स्टेशन देवसर में लड़की के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज की गई थी.

छह घंटे के भीतर आरोपी को धरदबोचा
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया और एक टीम का गठन किया. इसके छह घंटे बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आमिर भट को गिरफ्तार कर लिया. क

पढ़ें: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब के खिलाफ आरोप पत्र दायर

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना के संबंध में केस एफआईआर नंबर 120/2020 यू/एस 376, 506 आईपीसी, चार पीओसीएसओ अधिनियम, 67ए आईटी अधिनियम के तहत पुलिस थाना देवसर में पंजीकृत हैं और इसके साथ ही मामले से जुड़ी अन्य कार्रवाई जारी है.

वहीं, समुदाय के सदस्यों ने समय पर कार्रवाई के लिए कुलगाम पुलिस के प्रयासों की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details