रायपुर :शहीद की बहन को धोखा देने वाले एनआरआई दूल्हे और उसके परिजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है. शहीद पूर्णानंद साहू की बहन ओनिशा जब ससुराल पहुंची तो उसे हकीकत पता चली. उसने फौरन अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
पढ़ें: धोखाधड़ी का शिकार हुई शहीद की बहन, NRI दूल्हा निकला शादीशुदा
जंगलपुर की रहने वाली शहीद पूर्णानंद की बहन ओनिशा साहू की शादी 9 दिसंबर को अर्जुनी के रहने वाले शैंलेंद्र साहू से हुई थी. शादी के बाद ओनिशा ससुराल पहुंची तो उसे असलियत पता चली. पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि परिजन जब दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कराने डोंगरगांव थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की.
पढ़ें: शहीद भाई की अंतिम इच्छा पूरी करने वाली बहन के साथ धोखा, शादीशुदा निकला NRI पति