दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला

राजनांदगांव पुलिस ने शहीद की बहन को धोखा देकर शादी करने वाले एनआरआई दूल्हे और उसके परिजन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता निकला है.

शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला
शहीद की बहन को धोखा देने वाला NRI दूल्हा गिरफ्तार, दो बच्चों का पिता निकला

By

Published : Dec 15, 2020, 11:17 AM IST

रायपुर :शहीद की बहन को धोखा देने वाले एनआरआई दूल्हे और उसके परिजन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता भी है. शहीद पूर्णानंद साहू की बहन ओनिशा जब ससुराल पहुंची तो उसे हकीकत पता चली. उसने फौरन अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

पुलिस के हत्थे चढ़ा शादीशुदा NRI दूल्हा

पढ़ें: धोखाधड़ी का शिकार हुई शहीद की बहन, NRI दूल्हा निकला शादीशुदा

जंगलपुर की रहने वाली शहीद पूर्णानंद की बहन ओनिशा साहू की शादी 9 दिसंबर को अर्जुनी के रहने वाले शैंलेंद्र साहू से हुई थी. शादी के बाद ओनिशा ससुराल पहुंची तो उसे असलियत पता चली. पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि परिजन जब दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज कराने डोंगरगांव थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की.

पढ़ें: शहीद भाई की अंतिम इच्छा पूरी करने वाली बहन के साथ धोखा, शादीशुदा निकला NRI पति

विदेश भागने की तैयारी में था आरोपी

ETV भारत की खबर के बाद डोंगरगांव पुलिस ने गंभीरता से जांच की. दूसरे दिन आरोपी की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी का साथ देने के आरोप में परिजनों को भी गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी शैलेंद्र साहू पुलिस को चकमा देकर विदेश भागने की तैयारी में था. लेकिन पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

बैलगाड़ी से लेकर आया था बारात

ओनिशा और शैलेंद्र की शादी चर्चा का विषय बनी थी. ओनिशा ने अपने शहीद भाई की इच्छा पूरी की थी. पूर्णानंद साहू नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. पूर्णानंद की इच्छा थी कि उनकी बारात बैलगाड़ी में जाए. शैलेंद्र अपने गांव अर्जुनी से ओनिशा के गांव जंगलपुर तक बारात बैलगाड़ी से लेकर आया था. लोगों ने उसकी बहुत तारीफ की लेकिन हकीकत ने सबको हैरान कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details