दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संसद में घुस रहे एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया - संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश

सोमवार शाम के समय एक शख्स ने खुद को सांसद बताकर संसद के अंदर दाखिल होने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो वह खुद को पूर्व सांसद बताने लगा.  फिलहाल उसे संसद मार्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

संसद मार्ग पुलिस थाना
संसद मार्ग पुलिस थाना

By

Published : Dec 9, 2019, 6:30 PM IST

नई दिल्ली : पुलिस के अनुसार शाम के समय एक शख्स संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. जब उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने बताया कि वह सांसद है. उससे जब आई कार्ड मांगा गया तो वह घबरा गया और अपनी पहचान बदलकर पूर्व सांसद बताने लगा.

शक होने पर उसे सुरक्षाकर्मियों में पकड़ लिया और मामले की जानकारी तुरंत संसद मार्ग पुलिस को दी. मौके पर पहुंची संसद मार्ग पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दीपक यादव ने बताया कि पकड़े गए शख्स की पहचान जनकपुरी निवासी 39 वर्षीय वरुण माथुर के रूप में की गई है. पुलिस को उसने बताया है कि वह किताब लेने के लिए संसद जा रहा था. उसे यह जानकारी मिली थी कि यह किताब केवल संसद में ही मिलती है.

पढ़ें- कांग्रेस ने वोट बैंक के कारण अयोध्या मामला लटकाए रखा : मोदी

इस वजह से वह किताब लेने के लिए जा रहा था. पुलिस फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है..

ABOUT THE AUTHOR

...view details