नई दिल्ली : पुलिस के अनुसार शाम के समय एक शख्स संसद भवन के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. जब उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने बताया कि वह सांसद है. उससे जब आई कार्ड मांगा गया तो वह घबरा गया और अपनी पहचान बदलकर पूर्व सांसद बताने लगा.
शक होने पर उसे सुरक्षाकर्मियों में पकड़ लिया और मामले की जानकारी तुरंत संसद मार्ग पुलिस को दी. मौके पर पहुंची संसद मार्ग पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और थाने में ले जाकर उससे पूछताछ की जा रही है.