दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : माओवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडम जिले में पुलिस ने माओवादियों से सहानुभूति रखने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गश्त के दौरान उन्हें पकड़ा. इनके पास से बड़ी मात्रा में जिलेटिन स्टिक और डेटोनेटर सहित कई विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

etvbharat
माओवादियों के समर्थक पांच लोग

By

Published : Mar 2, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 4:33 AM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडम जिले में पुलिस ने माओवादियों से सहानुभूति रखने वाले पांच लोगों को गरिफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पूनम सरैया, कुरसीम मुरली, काका नागेश्वर राव, कोमुराम समैया और हनुमानथु शामिल हैं. उनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं.

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी प्रतिबंधित माओवादी पार्टी के प्रति सहानुभूति रखते हैं. पुलिस ने इन सभी लोगों पर माओवादियों को विस्फोटकों के लिए आवश्यक सामग्री और उपकरणों की आपूर्ति करते रहने का आरोप भी लगाया है.

पुलिस द्वारा जप्त किए गए सामान.

जानकारी के मुताबिक सब इंसपेक्टर श्रीधर अपनी टीम के साथ पलवंचा गांव में जगन्नाथपुरम पेद्दममुगुड़ी के पास निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान माओवादियों का एक समूह वहां से गुजरा और समूह के सदस्य पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर उनकी गाड़ी का पीछा किया.

कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि समूह में शामिल एक माओवादी भागने में कामयाब रहा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकी बंदी, 47 हुई हिंसा में मृतकों की संख्या

पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से 27 आइडियल बूस्टर, 40 जिलेटिन स्टिक, 40 डेटोनेटर, एक टाटा मैजिक और तीन मोबइल सहित 57,000 रुपये नकद बरामद किए हैं.

Last Updated : Mar 3, 2020, 4:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details