दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मस्जिद में छुपे इंडोनेशियाई नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

धनबाद में 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को पुलिस ने वीजा नियमों के उल्लंघन के मामले में जेल भेज दिया है. ये सभी दिल्ली के मरकज के जमात में शामिल होकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी मस्जिद में छिपे हुए थे. जिन्हें मस्जिद से निकालकर क्वॉरेंटाइन किया गया था.

photo
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 20, 2020, 2:10 PM IST

धनबाद: पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने में दिल्ली के मरकज में शामिल जमातियों का बहुत बड़ा हाथ है. दिल्ली मरकज में शामिल होकर झारखंड स्थित धनबाद पहुंचे 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दिल्ली के मरकज के जमात में शामिल होकर धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी मस्जिद में 10 इंडोनेशियाई नागरिक छिपे हुए थे, जिसे पुलिस ने मस्जिद से निकालकर जांच के लिए पीएमसीएच भेजा था, जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए धनबाद के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम में रखा गया था. इस सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पुलिस ने सभी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वीडियो

गोविंदपुर थाना पुलिस ने 10 इंडोनेशियाई नागरिकों के साथ 2 महाराष्ट्र के गाइडर को भी हिरासत में लेकर पीएमसीएच में जांच करवाया था. पीएमसीएच में जांच के बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन पर रहने की सलाह दी गई थी, जिसके बाद फिर से यह लोग आसनबनी मस्जिद में जाकर रहने लगे, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर से इनकी दोबारा पीएमसीएच में जांच करवाई गई और गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पुलिस ने गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज किया.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद: कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, ड्रोन कैमरे हो रही निगरानी

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद गोविंदपुर थाना में इन इंडोनेशियाई नागरिकों के खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद रविवार को गोविंदपुर थाना की पुलिस ने सभी जरूरी कागजाती कार्रवाई के बाद इन्हें जेल भेज दिया है.

वहीं गोविंदपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि इन पर गोविंदपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. इन पर कई तरह के आरोप लगे हैं, फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details