दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साहिबगंज: ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, पुलिस पर पथराव, तीन राउंड फायरिंग - तीन राउंड फायरिंग

साहिबगंज में ग्रामीणों ने शराब की दुकान में तोड़फोड़ की. समझाने पहुंची पुलिस पर भी लोगों की भीड़ ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने हवा में तीन राउंड फायरिंग की.

साहिबगंज: ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, पुलिस पर पथराव, तीन राउंड फायरिंग
साहिबगंज: ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, पुलिस पर पथराव, तीन राउंड फायरिंग

By

Published : Dec 21, 2020, 11:11 AM IST

साहिबगंज:झारखंड के साहिबगंजजिला अंतर्गत बरहड़वा थाना क्षेत्र बरारी गॉव में एक लाइसेंसी शराब दुकान का ग्रामीणों ने विरोध किया था. गांव में शराब विक्री से हमारे बच्चों पर असर पड़ सकता है. लेकिन चोरी छुपके बेचने की खबर सुनकर ग्रामीण उग्र हो गए और शराब दुकान को तोड़फोड़ की और शराब में आग लगा दी.

ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प

घटनास्थल पर पहुंची बरहड़वा पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी तो बल पूर्वक खदेड़ने का प्रयास किया गया. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने जान की सुरक्षा में तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया, इस हंगामे में कई ग्रामीण और पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details