दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : पुलिस पर पथराव के मामले में 14 हिरासत में - violence in WB

पश्चिम बंगाल के टिकियापाड़ा में पुलिस पर पथराव के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है. मंगलवार को पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.

police action on howrah incident
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 29, 2020, 12:44 PM IST

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के टिकियापाड़ा में लॉकडाउन के उल्लंघन और पुलिस पर पथराव के मामले में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी जोबी थॉमस ने दी है.

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने स्थानीय पुलिस पर पथराव किया. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हावड़ा को रेड जोन के रूप में चिह्नित किया गया है. इसी बीच मंगलवार शाम टिकियापाड़ा के बाजार में कुछ लोग घूम रहे थे.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के साथ गर्म बहस के बाद स्थानीय लोगों ने उन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. आक्रोशित लोगों ने पुलिस वैन के शीशे भी तोड़ दिए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरएएफ को भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details