दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड नरसंहार मामले मे गिरफ्तार सभी 15 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया - 15 लोगों को न्यायिक हिरासत

झारखंड के चाईबासा में हुए नरसंहार के बाद पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 15 लोगों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है

एमएल मीना (फाइल फोटो)
एमएल मीना (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 26, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:01 AM IST

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले के बुरुगुलिकेरा गांव में उपमुखिया जेम्स बुढ़ समेत सात लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें आठ नामजद और सात अन्य लोग शामिल हैं. गिरफतार किए गए सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.

और पढ़ें- बुरुगुलीकेरा पहुंची SIT की टीम, पहले दिन कई बिंदुओं पर किया जांच, जुटाया सैंपल

इस मामले पर ADG ऑपरेशंस, एमएल मीना ने मीडिया को बताया कि झारखंड के चाईबासा में सात लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफतार किया है. इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.

लगातार हो रही गिरफ्तारी

पुलिस ने बुधवार को पूर्व मुखिया के पति राणसी बुढ़, जितेंद्र बुढ़ और एक अन्य को हिरासत में लिया था. शुक्रवार को भी पुलिस ने 12 आरोपियों को हिरासत में लिया है. सभी आरोपियों को बुरुगुलीकेरा से वाहन में भरकर सोनवा थाना लाया गया.

हालांकि, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का नाम बताने से इनकार कर रही है. इधर, पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा घटना की जानकारी मिलने के बाद से सीआरपीएफ कैंप में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जमे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक इस मामले में आठ नामजद और सात अन्य को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाशी के लिए अभियान जारी है. बता दें, कि इस नरसंहार मामले में गुदरी थाना करण संख्या 3/ 20 में मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details