दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रसिद्ध मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन नंबूतिरी का निधन - साहित्यिक पुरस्कार

प्रख्यात मलयालम कवि अक्कितम अच्युतन नंबूतिरी का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

अक्कितम अच्युतन नंबूतिरी
अक्कितम अच्युतन नंबूतिरी

By

Published : Oct 15, 2020, 1:43 PM IST

तिरुवनंतपुरम : प्रसिद्ध मलयालम कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता महाकवि अक्कितम अच्युतन नंबूतिरी का गुरुवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 94 वर्ष के थे.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उम्र संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती अक्कितम का सुबह 8.10 बजे निधन हो गया. हाल ही में, उन्हें पलक्कड़ जिले के कुमारनल्लूर में उनके घर पर आयोजित एक विशेष समारोह में देश के सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था.अक्किथम ने मलयालम भाषा में 43 से अधिक रचनाएं की हैं

पढ़ें : केरल के प्रसिद्ध कवि अक्किथम अच्युतन को मिला ज्ञानपीठ पुरस्कार

मलयालम कविता में आधुनिकतावाद को प्रस्तुत करने वाले कवि नंबूतिरी एक सच्चे गांधीवादी, समाज सुधारक, पत्रकार थे. वह सादगी की एक मिसाल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details