जयपुर : राजस्थान के चूरू जिले के एक गांव में 30 नवंबर को घर के बाहर खेल रही चार साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पॉक्सो (Pocso) कोर्ट 6 दिनों में ही अपना फैसला सुनाने जा रही है. इस मामले को गंभीर मानते हुए चूरू जिला पुलिस ने भी अपना अहम रोल निभाते हुए मामला दर्ज होने के 6 दिनों में ही चालान पेश किया था.
पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सैनी ने 9 दिसंबर को हुई बहस के बाद रोजाना सुनवाई के आदेश जारी किए थे. जिसके बाद सोमवार को मुलजिम के बयान को लेकर बहस सुनी गई. वहीं, अब मंगलवार यानी 17 दिसंबर को इस मामले में फैसला सुनाया जाएगा. 14 और 15 दिसंबर को शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण चार्ज पर बहस के बाद छः कार्य दिवस में यह कार्रवाई हुई है.
बता दें कि चूरू जिले के भानीपुरा थाना अंतर्गत एक गांव के दरिंदे दयाराम ने 30 नवंबर को गांव की ही एक चार साल की बच्ची को खिलौना देने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद मासूम के दादा की रिपोर्ट पर भानीपुरा थाना पुलिस ने एक दिसंबर को मामला दर्ज कर मासूम का राजकीय भर्तिया अस्पताल में चार चिकित्सकों का बोर्ड गठित कर मेडिकल करवाया, जहां मेडिकल और FSL रिपोर्ट में बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई.