नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 3,830 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक (पीएमसी) के खाता धारकों पर प्रतिबंध लगा दिया. इससे नाराज होकर खाताधारकों ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया.
गौरतलब है कि बैंकों से धन की निकासी न होने से तीन लोगों की तनाव के कारण मौत हो गई. उसके बाद प्रदर्शन का रूप बदल गया.
खाताधारक अपने पैसे पाने के लिए पिछले 22 दिनों से आरबीआई कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने उन्हें आश्वासन नहीं दिया है.
एक प्रदर्शनकारी ने ईटीवी भारत से कहा, 'मुझे अपने व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है. हमें अपने दैनिक आधार के काम के लिए धन की आवश्यकता है. हमें आरबीआई के अधिकारी से आश्वासन की आवश्यकता है.'
बता दें, पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं को 15 अक्टूबर को सूचित किया गया था कि वे अगले छह महीनों में अपने बैंक खाते से केवल 1,000 रुपये की राशि निकाल सकते हैं.
पढ़ें :काम की आस में कश्मीर लौटने लगे प्रवासी मजदूर
गौरतलब है कि पूरे बैंक को केंद्रीय बैंक के निर्देश के तहत रखा गया है. आरबीआई से पूर्व स्वीकृति प्राप्त किए बिना किसी भी ऋण को नवीनीकृत करने या देने से रोक दिया गया है. देश के सात राज्यों में इस बैंक की 137 शाखाएं हैं.