नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से जमीनी स्थिति का जायजा लिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर सभी मिलकर इन राज्यों में कोरोना को हराने में सफल हो जाते हैं तो देश भी जीत जाएगा. बैठक के बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी से बात करके जमीनी वस्तु-स्थिति की भी जानकारी और व्यापक होती है और ये भी पता चलता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 80 प्रतिशत सक्रिय मामले इन 10 राज्यों में हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इन सभी राज्यों की भूमिका बहुत बड़ी है. उन्होंने कहा कि आज देश में सक्रिय मामले छह लाख से ज्यादा हो चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले हमारे इन दस राज्यों में ही हैं.
उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में टेस्टिंग रेट कम है और जहां संक्रमण ज्यादा है, वहां टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत सामने आई है. खासतौर पर, बिहार, गुजरात, यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना. यहां टेस्टिंग बढ़ाने पर खास बल देने की बात इस समीक्षा में निकली है.
टेस्टिंग नेटवर्क के अलावा आरोग्य सेतु ऐप भी हमारे पास है. आरोग्य सेतु की मदद से हम ये काम आसानी से कर सकते हैं. हों क्वारंटाइन की व्यवस्था से भी टेस्टिंग अच्छे तरीके से लागू की जा पा रही है. एक्सपर्ट्स अब यह कह रहे हैं कि अगर हम शुरुआत के 72 घंटों में ही केस की पहचान कर लें, तो यह संक्रमण काफी हद तक धीमा हो जाता है.