नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आठ बजे देश के संबोधन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री से मेरा आग्रह है कि आज रात के संबोधन में सड़कों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें.
राहुल गांधी ने कहा- प्रधानमंत्री लाखों श्रमिकों को घर पहुंचाने की करें घोषणा - lockdown 3
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को राष्ट्र को संबोधन से पहले ट्वीट कर कहा कि हमारा पीएम मोदी से अनुरोध है कि हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि ' ऐसी कोई मां नहीं है जब उनके बच्चे को चोट पहुंचती हो तो वह रोती न हो. आज भारत माता रो रही हैं, क्योंकि भारत माता के करोड़ों बच्चे सड़क पर भूख से पैदल चल रहे हैं.'
राहुल गांधी ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करता हूं. आप इन्हें घर पर पहुंचाए. इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें और इनके रोजगार के लिए छोटे लघु उद्योगों के लिए पैकेज दीजिए.'