दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल की 'विकास यात्रा' लोगों के साथ साझा की - कोरोना वायरस महामारी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हो गया है. इसी बीच पीएम मोदी ने लोगों के साथ एक दस्तावेज 'विकास यात्रा' साझा किया है. इसमें उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान के विकास, सशक्तिकरण और सेवा का ब्यौरा दिया गया है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

etvbharat
पीएम मोदी

By

Published : May 31, 2020, 8:43 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के साथ एक दस्तावेज 'विकास यात्रा' साझा किया, जिसमें उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान के विकास, सशक्तिकरण और सेवा का ब्यौरा दिया गया है. प्रधानमंत्री पद पर अपने दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ के मौके पर उनके (मोदी के) द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट और वेब पोर्टल पर साझा किए गए दस्तावेज में देश की प्रगति एवं विकास के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का ब्योरा दिया गया है.

यह दस्तावेज 15 शीर्षकों में विभक्त है, जिसमें कारोबार को आसान बनाने, भ्रष्टाचार खत्म करने और कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई जैसे शामिल है.

मोदी ने दस्तावेज के साथ ट्वीट किया, 'विकास यात्रा देखिये, जो विकास, सशक्तिकरण और सेवा की हमारी सामूहिक यात्रा की झलक पेश करता है.'

दस्तावेज के परिचय में कहा गया है, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 का चुनाव जीता और वह कहीं अधिक बड़े जनादेश तथा लोगों के व्यापक समर्थन के साथ फिर से सत्ता में आए. कहीं अधिक बहुमत के साथ मिला यह जनादेश लोकतांत्रिक समाजों में एक दुर्लभ चीज है. यह जनादेश पहले के वादों को पूरा करने के साथ भविष्य का खाका और न्यू इंडिया के लिये पेश की गई प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि को लेकर मिला.'

पीएम मोदी का पत्र

इसमें कहा गया है, 'मोदी 2.0 (केंद्र में मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल) से प्रथम कार्यकाल से भी कहीं अधिक बड़ी उम्मीदें हैं.'

दस्तावेज में कहा गया है, 'अपार जन समर्थन मिलने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और सरकार ने पहले ही दिन से बड़े सुधार कार्य करने और बड़े फैसले लेने शुरू किए.'

इसमें कहा गया है, '(नव सृजित केंद्र शासित प्रदेश) जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिये एक नयी सुबह सुनिश्चित करने से लेकर एतिहासिक कॉरपोरेट कर कटौती करने, किसानों एवं व्यापारियों को पेंशन देकर सशक्त करने से लेकर अयोध्या मुद्दे का शांतिपूर्ण हल करने के साथ मोदी 2.0 शुरू हुआ.'

दस्तावेज के परिचय में कहा गया है कि विकास यात्रा मॉड्यूल नरेंद्र मोदी वेबसाइट का हिस्सा है और इसे नये ब्योरे के साथ अद्यतन किया गया है.

मोदी ने केंद्र सरकार के कामकाज की वृहद तस्वीर पेश करने के लिये विकास यात्रा की विविध सामग्री बनाने वाले सभी स्वयंसेवियों की भी सराहना की और इससे कुछ अहम बातें साझा की.

मोदी ने ट्विटर पर 'जान है तो जहान है' : भारत में स्वास्थ्य की स्थिति आलेख साझा करते हुए कहा कि आने वाले समय में स्वास्थ्य सुविधा कहीं अधिक मायने रखेंगी और हम भारत में एक ऐसी व्यवस्था बनाने पर काम कर रहे हैं, जहां गरीबों की गुणवत्तापूर्ण और वहनीय स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच शामिल हैं.

इसमें कहा गया है, 'शिक्षा और स्वास्थ्य हमेशा ही आर्थिक वृद्धि एवं विकास के स्तंभ माने जाते रहे हैं. राष्ट्र की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने वाली एक प्रभावी जन स्वास्थ्य प्रणाली के लिये सरकार की निरंतर और लक्षित कोशिशों की जरूरत है.'

मोदी ने रक्षा, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर एक आलेख भी साझा करते हुए कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर होना वक्त की दरकार है.

पढ़ें : पीएम मोदी ने चक्रवात अम्फान का सामना करने वाले लोगों की प्रशंसा की

उन्होंने अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के निर्माण की अहमियत का उल्लेख किया और नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन पांच हजार अरब की अर्थव्यवस्था बनाने का अहम हिस्सा पर एक आलेख साझा किया.

कारोबार को आसान करने के शीर्षक वाले दस्तावेज में कहा गया है कि कारोबार को आसान करने में भारत की ऐतिहासिक वृद्धि उन नीतियों पर आधारित है जिसमें लाल फीताशाही की जगह भव्य स्वागत ने ले ली है.

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई विषय पर दस्तावेज में कहा गया है कि कोरोना के खिलाफ शुरूआती कदमों, निर्णायक लॉकडाउन, मेडिकल बुनियादी ढांचा बढ़ाना, भारत को विश्व का सबसे बड़ा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) निर्माता बनाना, गरीब हितैषी कई उपाय करना और संरचनागत सुधारों के जरिए मोदी सरकार ने इस महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व किया.

पढें : मन की बात में बोले पीएम मोदी- देश खुल गया है, अब ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत

दस्तावेज में कहा गया है कि मोदी सरकार के सुधार और साहसिक फैसलों ने भारत को तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाया.

इसमें कहा गया है कि चाहे वह विदेश नीति हो, या राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा, मोदी सरकार ने हमेशा ही भारत को आगे रखने में यकीन किया है.

दस्तावेज में कहा गया है कि सबों को स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने में मोदी सरकार के कार्य में कुछ ऐतिहासिक कदम उठाये गये.

भ्रष्टाचार उन्मूलन पर दस्तावेज में एक अलग खंड है, जिसमें कहा गया है कि मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ऐतिहासिक लड़ाई का नेतृत्व किया और अब ईमानदारी को महत्व दिया जाता है एवं पारदर्शिता नियम बन गई है.

मोदी ने देशवासियों को एक खुला पत्र लिख कर भी अपनी सरकार की दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ मनाई.

पत्र में उन्होंने कहा, 'मेरे प्रिय स्नेहीजन, आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दूसरी बार जनता ने ज़िम्मेदारी सौंपी थी. इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का यह दिन मेरे लिए, अवसर है आपको नमन करने का, भारत और भारतीय लोकतन्त्र के प्रति आपकी इस निष्ठा को प्रणाम करने का.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details