नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घर में पृथक रहने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश ट्विटर पर साझा किये. मोदी ने दिशानिर्देश जारी करते हुए लिखा, 'यहां कुछ महत्वपूर्ण सूचना है.'
देश में कोरोनोवायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों और दो मौत होने की जानकारी सामने आने के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दिशानिर्देशों जारी किये. इन दिशानिर्देशों का पालन उनके द्वारा किये जाने की जरूरत है जिन्हें घर पर पृथक रखा गया है. इसमें कहा गया है कि यह आपकी और आपके प्रियजनों की रक्षा करने के लिए है.
दिशानिर्देशों के अनुसार घर पर पृथक रहने वालों को एक हवादार एकल कमरे में रहना चाहिए, अच्छा हो अगर उसके साथ एक शौचालय हो या एक अलग शौचालय हो. यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी कमरे में साथ रहना है, तो दोनों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखने की सलाह दी जाती है.
इसमें कहा गया है कि पृथक रखे गए व्यक्तियों को घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमार व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है.
मंत्रालय ने कहा, 'घर पर पृथक रखा जाना उन सभी पर लागू होता है जो कोरोना वायरस के संदिग्ध या उससे पीड़ित के सम्पर्क में आये हैं.'
दिशानिर्देशों में कई सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालना शामिल है जैसे कि साबुन या अल्कोहल आधारित हैंड सैनेटाइजर से अच्छी तरह से हाथ धोना, गिलास, कप, खाने के बर्तन, तौलिए, बिस्तर जैसे घरेलू सामान घर पर अन्य लोगों के साथ साझा करने से परहेज करना.