दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर होगी चर्चा - सर्वदलीय बैठक

पीएम मोदी ने एक राष्ट्र, एक चुनाव' सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आज (19 जून) सभी दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई है.

पीएम मोदी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 19, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'एक देश, एक चुनाव' सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक आयोजित करेंगे. इससे पहले मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर रविवार को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी.

सर्वदलीय बैठक पर रिपोर्टिंग.
आज पीएम मोदी ने संसद में प्रतिनिधित्व कर रहे सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को बुधवार को सरकार के साथ विचारों के आदान-प्रदान और चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

वह 20 जून को शासन के मुद्दों पर दोनों सदनों के सदस्यों से भी संवाद करेंगे.
मोदी के एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराने के विचार का ओडिशा के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल(बीजद) ने जोरदार समर्थन किया है, जबकि कुछ विपक्षी पार्टियों ने इस सलाह को 'अव्यवहारिक' बताया है.

प्रधानमंत्री संभवत: बैठक में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर योजनाओं के बारे में और संसद में अच्छा माहौल बनाने को लेकर चर्चा कर सकते हैं.

पढ़ें:विदेश मंत्री जयशंकर को मिलेगा मनोज सिन्हा का तुगलक रोड स्थित आवास

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर बुधवार सुबह निर्णय लेंगे कांग्रेस और सहयोगी दल

दूसरी तरफ कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के विषय पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में अपने रुख को लेकर आज (बुधवार) सुबह फैसला करेंगे.
कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी की अध्यक्षता में मंगलवार शाम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के घटक दलों की बैठक हुई, हालांकि 'एक राष्ट्र' एक चुनाव' के विषय पर कोई फैसला नहीं हुआ.

Last Updated : Jun 19, 2019, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details