दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे मोदी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव करीब हैं और इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में बीजेपी ने भी कमर कस ली है और पीएम मोदी हरियाणा में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.

पीएम मोदी.

By

Published : Sep 7, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:21 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. वह राज्य भाजपा की 'जन आशीर्वाद यात्रा' के तहत रोहतक शहर में जनता को संबोधित करेंगे. रोहतक 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट थी.

इस यात्रा को 18 अगस्त को चंडीगढ़ से लगभग 20 किमी दूर कालका शहर से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाई थी. राज्य की 90 विधानसभा सीटों से गुजरने के बाद यात्रा का रोहतक में समापन होगा.

चुनाव से पहले राज्य में हो रही मोदी की इस पहली रैली में भाजपा के राज्य चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भाग लेंगे.

मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पार्टी ने विशेष इंतजाम किए हैं.

प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे रैली स्थल पर प्लास्टिक मिनरल वाटर की बोतलें न लाएं.

प्रशासन की ओर से रैली स्थल पर लगभग चार हजार मिट्टी के बर्तनों का इंतजाम किया जाएगा.

इसी तरह भाजपा भी प्लास्टिक के बजाए कागज और कपड़े से बने होडिर्ंग्स का प्रयोग कर रही है.

चुनाव आयोग ने अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन भाजपा ने राज्य में अपने पहले चरण का अभियान लगभग पूरा कर लिया है.

पार्टी प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही दो बार राज्य का दौरा कर रैलियों को संबोधित कर चुके हैं.

खट्टर ने मीडिया को बताया कि राज्य में चुनाव 15 अक्टूबर के आसपास होने की संभावना है और आचार संहिता 15 सितंबर तक कभी भी लागू हो जाएगी.

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा अपने प्रदर्शन के आधार पर अगले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए आश्वस्त है. इसका कारण यह भी है कि राज्य में विपक्षी दल अव्यवस्थित हैं.

राज्य का मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कमजोर पड़ गया है. क्योंकि इसके अधिकांश विधायक और नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा 2014 तक लगातार दो बार शासन करने वाले कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी चल रही है.

कांग्रेस ने इस हफ्ते कुमारी शैलजा को अशोक तंवर की जगह नई राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद खट्टर के नारे 'मिशन 75' को जोर मिला है. इस चुनाव में भाजपा ने इतिहास रचते हुए पहली बार राज्य की सभी 10 सीटों पर कब्जा किय

Last Updated : Sep 29, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details