नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां तालकटोरा इनडोर स्टेडियम से छात्रों,शिक्षकों, अभिभावकों को संबोधित किया.'परीक्षा पे चर्चा 2020' कार्यक्रम मेंमोदी ने संदेश देते हुए कहा, 'हम विफलताओं में भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं.'
पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दशक सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इस दशक में देश जो भी कुछ करेगा, उसमें सबसे ज्यादा योगदान इस समय के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का रहेगा. नए सपने, नए अरमान के साथ बच्चे आगे बढ़ें. मोदी ने इस दौरान बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
परीक्षा पे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'युवा मन क्या चाहता है, वह मैं भलीभांति समझ सकता हूं. जब मैं युवाओं से बात करता हूं तो मुझे भी काफी कुछ सीखने को मिलता है.'
प्रधानमंत्री ने छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' शुरू करते हुए कहा कि छात्रों के साथ वह बिना किसी 'फिल्टर' के बातचीत करेंगे.
उन्होंने छात्रों से कहा कि वे उनके साथ खुल कर चर्चा करें. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रचलित ‘हैशटेग’ का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रों और उनके बीच होने वाली चर्चा ‘हेशटेग विदाउट फिल्टर’ होगी.